इंडिया न्यूज़, चूरू।
Churu Road Accident : रामगढ़ के पास एनएच-52 पर गुरुवार को सालासर जातरुओं से भरी बोलेरो जीप को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला और बच्चे सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों को चूरू के राजकीय भरतिया जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। घायल हरियाणा राज्य के हैं जो सालासर बालाजी धोक लगाने जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए।
Also Read : दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत, पांच लोग घायल
सूचना के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई। जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रूपवास निवासी नितिका, रजत (Nitika), राधा (Radha), आईना (Aina), भूमिका (Bhumika), रामनिवास (Ram Niwas), दीपक (Deepak) और विक्रम (Vikram) बोलेरो से सालासर दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी रामगढ़ के पास ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे यह हादसा हो गया। वहीं हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
Also Read : कांग्रेस सेवादल की ‘आजादी गौरव यात्रा’ कल राजस्थान में करेगी प्रवेश, गहलोत-माकन-डोटासरा होंगे शामिल
Also Read : राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच गिरे ओले, तापमान में गिरावट
Also Read : गुमनाम बीमारी के कहर से चार दिन में एक परिवार के तीन बच्चों की मौत
Also Read : राजस्थान में कोरोना के बीस नए मरीज मिले, प्रदेश में केवल नौ मरीज हुए रिकवर