India News RJ (इंडिया न्यूज़),Churu News:सीमा हैदर के बाद एक और पाकिस्तानी महिला प्यार की खातिर सरहद पार कर भारत आ गई है। इस बार मामला राजस्थान के चूरू जिले का है। जहां पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली 25 वर्षीय मेहविश ने चूरू के पीथिसर गांव में दो बच्चों के पिता रहमान से निकाह किया। अब वह टूरिस्ट वीजा पर 45 दिन के लिए ससुराल पहुंची है।
मेहविश ने बताया कि वह पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है। जब वह 2 साल की थी, तब उसकी मां का देहांत हो गया था और करीब 15 साल पहले उसके पिता जुल्फिकार का भी देहांत हो गया था। 12 साल पहले वह इस्लामाबाद अपनी बहन साहिमा के पास आई थी, जहां उसने 2 महीने तक ब्यूटी पार्लर का काम सीखा। वह पिछले 10 साल से ब्यूटी पार्लर में काम कर रही है। उसकी शादी साल 2006 में बादामी बाग के एक व्यक्ति से हुई थी। उसके पहले पति से 12 और 7 साल के दो बेटे हैं। शादी के बाद उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया और दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली। 2018 में मेहविश का अपने पहले पति से तलाक हो गया था।
मेहविश ने बताया कि जब वह अकेली रहती थी, तो इमो पर उसकी जान-पहचान चूरू के पीथिसर गांव निवासी 30 वर्षीय रहमान से हुई। दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे और उनका प्यार परवान चढ़ने लगा। मेहविश ने अपनी बहन और जीजा से बात की और रहमान को शादी के लिए प्रपोज किया। प्रपोज करने के तीन दिन बाद साल 2022 में मेहविश ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रहमान से शादी कर ली। साल 2023 में मेहविश उमराह गई जहां रहमान भी पहुंचा और दोनों ने मक्का में शादी कर ली।
चूरू के रतन नगर थाने के पीथिसर गांव निवासी रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का काम करता है। रहमान दो भाइयों में बड़ा है और उसका छोटा भाई सलीम गांव में ही रहता है, जो खेती और किराना दुकान चलाता है। रहमान के पिता अली शेर पशुपालक और किसान हैं। रहमान की शादी 2011 में भादरा की फरीद से हुई थी। रहमान के दो बच्चे हैं। शादी के बाद रहमान का अपनी पत्नी से अनबन रहने लगी। फिलहाल फरीदा भादरा में अपने मायके में रह रही है।
Also Read:-RJ Crime: अपहरण और दुष्कर्म के बाद 19 साल की युवती को बेचा, एक नाबालिग समेत चार अन्य शामिल