इंडिया न्यूज़, उदयपुर।
Chittorgarh-Udaipur Rail Service : उदयपुर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर के बीच प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 59605/59606 के स्थान पर गाड़ी संख्या 09601/09602 उदयपुर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। यह गाड़ी 26 मार्च से चलेगी। (Chittorgarh-Udaipur Rail Service)
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09601 उदयपुर-चित्तौड़गढ़ रेल 26.03.2022 से प्रतिदिन शाम 7.30 बजे उदयपुर से रवाना होकर 7.37 बजे राणा प्रताप नगर, 7.52 बजे देबारी, रात 8.05 बजे खेमली, 8.18 बजे भीमल, 8.29 बजे मावली जंक्शन, 8.46 बजे फतेहनगर, 8.59 बजे भूपालसागर, रात 9.11बजे कपासन, 9.23 बजे पांडोली, 9.33 नेतावल, 9.42 बजे घोसुंडा स्टेशन पर ठहराव करते हुए रात 10.15 बजे चित्तौड़गढ़ स्टेशन पहुंचेगी। (Chittorgarh-Udaipur Rail Service)
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09602 चित्तौड़गढ़-उदयपुर रेल चित्तौड़गढ़ से प्रतिदिन सुबह 5.50 बजे रवाना होकर 6.09 बजे घोसुंडा, 6.17 बजे नेतावल, 6.25 बजे पांडोली, 6.34 बजे कपासन, 6.44 बजे भूपाल सागर, 6.55 बजे फतेहनगर, 7.27 बजे मावली जंक्शन, 7.39 बजे भीमल, 7.50 बजे खेमली, 8.01 बजे देबारी, 8.13 बजे राणा प्रताप नगर स्टेशन पर ठहराव करते हुए 8.35 बजे उदयपुर स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 7 सामान्य श्रेणी कोच व 2 एसएलआर सहित कुल 9 डिब्बे होंगे। (Chittorgarh-Udaipur Rail Service)
Also Read : Corona Vaccination : 12 से 14 साल के 9 लाख से ज्यादा बच्चों को लगा कोरोनारोधी टीका
Also Read : Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान के सांसदों से PM Modi ने दिल्ली आवास पर की मुलाकात