इंडिया न्यूज, चित्तौडगढ़:
Chittorgarh Police Confiscated illegal liquor : मारवाड़ क्षेत्र में लगातार पुलिस कार्रवाई के बाद शराब तस्करों ने मेवाड़ को गुजरात तक शराब पहुंचाने का रास्ता बना लिया है। पिछले लंबे समय से मारवाड़ शेखावटी सहित विभिन्न इलाकों में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है ऐसे में राजस्थान के मेवाड़ से चित्तौड़गढ़ और मध्य प्रदेश से होकर गुजरात शराब पहुंचाने का नया रास्ता ढूंढा गया है ’ इसकी जानकारी तब मिली जब चित्तौडगढ़ पुलिस(Chittorgarh Police) ने हरियाणा से गुजरात लेकर जा रहे अवैध शराब पकड़ी।
ट्रक चालक चूने के आड़ में शराब ले जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर शराब जब्त कर ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर धनेत पुलिया के पास नाकाबंदी की गई। हरियाणा से एक ट्रक आती हुई दिखाई दी जिसे रोककर पूछताछ की तो उसने ट्रक में चूना भरा होना बताया।
जब उससे संबंधित डाक्यूमेंट्स मांगे गए तो उसने बिल्टी दिखा दी। बिल्टी में इंदौर, मध्यप्रदेश ले जाना लिखा हुआ था। लेकिन सूचना पक्की होने के कारण पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें चूना के कट्टों के नीचे अंग्रेजी अवैध शराब थी।
भारी मात्रा में अवैध शराब होने के कारण पुलिस ने ट्रक को सदर थाना ले आए। यहां आकर जब पेटी निकाली गई। उसमें 748 पेटी में अलग अलग ब्रांड के महंगी शराब भरी हुई थी और हर पेटी में 12 बोतल रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि यह करीब 70 लाख का माल है जो हरियाणा से बड़ोदा से गुजरात ले जाया जा रहा था।
ट्रक चालक ने अपना नाम बाड़मेर निवासी जगमाल राम पुत्र काना राम गोदारा विश्नोई उम्र 48 बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई में कार्यवाहक थानाधिकारी लोकपाल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल हेमवृत, भजनलाल, दिलीप मौजूद थे।
Chittorgarh Police Confiscated illegal liquor