इंडिया न्यूज, उदयपुर:
Chittorgarh Mob Lynching Case : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले साल जून में गोतस्करी के मामले में एक माब लिंचिंग का मामला सामने आया था। इस घटना में मध्य प्रदेश के एक युवक भीड़ द्वारा हत्या कर दी गई थी। वहीं इस मामले में एक आरोपित पुलिस ने माब लिंचिगं मामले में फरार आरोपित तरुण उर्फ शालू शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा को मध्य प्रदेश के नारायणगढ़ से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं थाना क्षेत्र के ऐ गांव का रहने वाला है। वह घटना के समय के बाद से ही फरार चल रहा था।
जानकारी के अनुसार माब लिंचिंग में मारे गए मृतक के सहयोगी ने मामला दर्ज कराया था। वहीं इसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। वहीं फरार आरोपी पर ईनाम भी रखा गया था। वहीं पुलिस पिछले छह महीने से उसकी तलाश कर रही थी। वहीं जब पुलिस को सूचना मिली ही आरोपी मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में है। इसके बाद बुधवार रात बेगूं थाने की पुलिस टीम वहां भेजी गई। और यह टीम उसे गिरफ्तार करने में सफल रही। बता दें कि इससे पहले भी पुलिस आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। (Chittorgarh Mob Lynching Case)
Also Read : Phone Tapping Case में 30 मार्च को होगी सुनवाई