इंडिया न्यूज, चित्तौड़गढ़:
Chittorgarh District Special Team : लंबे अरसे बाद चित्तौड़गढ़ पुलिस की डीएसटी टीम ने बजरी पर कार्रवाई करते हुए गंगरार से इस राजमार्ग से एक ट्रेलर और छह डंपर सहित 7 ड्राइवर को डिटेन किया। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि पुलिस द्वारा बजरी माफियाओं पर अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम ने बजरी माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए गंगरार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध बजरी परिवहन करने वाले एक ट्रेलर और 6 डंपरों पर कार्रवाई करते हुए वाहन सहित ड्राइवरों को भी डिटेन किया। (Chittorgarh District Special Team )
जानकारी में सामने आया कि जिला विशेष टीम और गंगरार थानाधिकारी रतन सिंह और टीम ने होटल सिल्वर पैलेस के पास कार्रवाई की जिसमें ट्रेलर को रोक कर देखा गया तो अंदर अवैध बजरी पाई गई। वाहन चालको ने बजरी को तिरपाल से ढक रखा था। जिससे बजरी किसी को दिखाई ना दे।
बजरी को अवैध परिवहन करते हुए भीलवाड़ा बनास नदी से निंबाहेड़ा की ओर ले जाया जा रहा था। जिसकी रॉयल्टी की रसीद नहीं होने के कारण पुलिस ने इन्हें रोक कर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पकड़ा और वाहनों को गंगरार थाने में जमा कराया।
Also Read : Jaswant Singh Rathi New Acting President of RPSC आयोग को एक बार फिर नहीं मिला पूर्णकालिक अध्यक्ष