India News(इंडिया न्यूज़), Children’s Donation: हर धर्म के हिसाब से दान करना पुण्य का काम कहलाता है। वहीं दुनिया में बेशकीमती चीजें दान कर रहे लोगों के किस्से बहुत मशहूर है। हम अक्सर सुनते या देखते है की इस व्यक्ति ने उसका दान किया इत्यादि। परंतु क्या आपने कभी सुना है कि बच्चों द्वारा करोड़ो रुपए का दान किया गया हो, नहीं ना? पर ये सच है। असल में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मुंबई के पूर्व छात्रों द्वारा अपनी संस्था को यह 57 करोड़ की रकम दान में दी गई है।
मौका था IIT में 1998 बैच के स्टूडेंट्स के रियूनियन का। इस बैच के विद्यार्थियों ने रजत जयंती पुनर्मिलन समारोह पर अपनी मातृ संस्था को 57 करोड़ रुपये उपहार स्वरुप दान में दिए। इसकी खास बात ये है कि ये दान एक कक्षा द्वारा दिया गया सर्वाधिक संयुक्त योगदान है।
ये भी पढे़- Indian Railway: पुरानी पेंशन को लेकर फंसा मामला, रेल यूनियन ने की भूख हड़ताल की घोषणा