इंडिया न्यूज, लोकेश भारद्वाज (Alwar News): सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय में घुसकर उनके चैंबर पर 7 दिन के भीतर जान से मारने की धमकी लिखने के मामले में पुलिस ने बहरोड़ डीएसपी आनंद राव व थानाधिकारी वीरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में 24 घंटे के अंदर नाबालिक को निरुद्ध करते हुए मामले का खुलासा किया।
बहरोड़ डीएसपी आनंद राव ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता होतीलाल यादव के द्वारा जान से मारने की धमकी देने व दफ्तर के ताले तोड़कर अंदर रखा हुआ सामान बिखेरने सहित चोरी की संभावना होने की दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में कर्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले बाल अपचारी को निरुद्ध किया। जिसमे आगे अनुसंधान जारी है। और डीएसपी राव ने बताया की बाल अपचारी पीडब्ल्यूडी कार्यालय में साइड के गेट से लगभग 12:30 बजे अंदर गया था।
जहा कार्यालय के अंदर बने बाहर वाले पोर्च में लगे पंखे के नीचे जाकर सो गया। गर्मी लगने पर कार्यालय से ही सरिया उठाकर एक्सईएन ऑफिस का ताला तोड़कर एक्सईएन ऑफिस के अंदर जाकर एसी चलाकर सो गया। जिसके कुछ देर बाद उठने पर वहा ऑफिस में रखी बाकी रूम्स की चाबी को लेकर सभी के ताले खोलकर वहा रखी फाइलों को देखा कंप्यूटरों को चैक किया। फिर वापस आकर अपने फोन में 04:00 बजे का अलार्म लगाकर सो गया। अलार्म बजते ही बाल अपचारी वहा से उठकर चला गया।
जिसके बाद बहरोड़ पुल के नीचे खड़ी बाइक को लेकर नीमराना की साइड निकल गया। और डीएसपी राव ने बताया कि लाखा पहलवान सुंदरपुरा, संजय रावत, अंकित रावत के नाम इसलिए बाल अपचारी ने लिखे थे क्योंकि इनमे से अंकित रावत इस बाल अपचारी का क्लासमेट है। और बालपचारी भी उसी गांव का है जिनके ये नाम बोर्ड पर लिखकर गया है। और बताया की एक्सईएन ऑफिस में लिखे मौजूद अधिकारी का नाम देखकर दोस्तो के नाम के साथ धमकी लिखकर बाल अपचारी निकल गया। और बताया की बाल अपचारी को चोरी करने का शौक है।
बता दे की रविवार को विभाग के कर्मचारी मुख्यमंत्री कार्यालय को जरूरी रिपोर्ट भेजने दफ्तर पहुंचे तो चैंबर के गेट पर लिखी धमकी देखी। जिसकी सूचना पर एक्सईएन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। कार्यालय पर रखी अलमारियों के ताले टूटे हुए मिले। उनमें रखी हुई सभी फाईले भी अस्त व्यस्त मिली। और वही गेट पर सफेद चौक से जान से मारने की धमकी लिखी हुई थी।
जिसमे धमकी देने वाले ने लाखा पहलवान सुंदरपुरा, संजय रावत व अंकित रावत को अपना बेस्ट फ्रेंड लिखते हुए एक्सईएन होतीलाल यादव के लिए लिखा था की- “आने वाली 7 तारीख को मै तेरा खून कर दूंगा। मै मजाक नही कर रहा हूं। इसे मेरी वार्निग समझना।” जिस पर कार्रवाई करते हुए बाल अपचारी को 24 घंटे में पुलिस ने निरुद्ध कर लिया।
ये भी पढ़ें : खनन करते समय पहाड़ दरकने से बड़ा हादसा, मशीनों सहित कई मजदूर दबने की आंशका, रेस्क्यू में दो शवों को निकाला बाहर
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…