इंडिया न्यूज, जयपुर:
Case Registered against CM Gehlot’s Son Vaibhav : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ महाराष्ट्र के नासिक में मामला दर्ज होने के बाद से राजनीति में हलचल तेज हो गई है। वैभव गहलोत नासिक एक कारोबारी ने सरकारी विभागों में टेंडर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। वहीं इसको लेकर राजस्थान का विपक्ष यानि के भाजपा ने भी सरकार को आड़े हाथों लेना शुरु कर दिया है।
वहीं इस सब को लेकर वैभव गहलोत ने कहा कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं हैै। बता दें कि महाराष्ट्र के नासिक के गंगापुर थाने में वैभव गहलोत सहित 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। यह शिकायत कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुई है।
इस मामले में मुख्य आरोपी गुजरात कांग्रेस के सचिव सचिन पुरुषोत्तम वालेरा को बताया जा रहा है। उनके पिता भी एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार सचिन वालेरा ने खुद को एक कारोबारी बताया था। साथ ही कहा था कि राजस्थान के सीएम का बेटा उनका अच्छा जानकार है। और उसके कारोबार में निवेश करने से उसको करोड़ों का फायदा होगा। और उसे टेंडर भरने को कहा था।
बताया जा रहा है कि पर्यटन विभाग के सचिन वेलेरा द्वारा दिखाए गए दस्तावेज जांच में फर्जी पाए गए हैं। ये टेंडर ई टॉयलेट नहीं थे। इसके बाद जब पीड़ित को भुगतान नहीं मिला तो उसे इस धोखाधड़ी का एहसास हुआ है। इसके बाद उसने नासिक कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। और कोर्ट ने नासिक के गंगापुर थाने को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। (Case Registered against CM Gehlot’s Son Vaibhav)
मुख्यमंत्री जी के सुपुत्र का नाम इन मराठी ख़बरों में सुनाई दे रहा है, माननीय मुख्यमंत्री जी को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। राजस्थान की जनता सिर्फ़ सच्चाई जानना चाह रही है। pic.twitter.com/WSv1LjBKYs
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) March 19, 2022
इस पूरे मामले में सीएम गहलोत के बेटे का नाम आने के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल मच गई है। इस पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री को इस बारे में सफाई देने को कहा।
मीडिया में किसी प्रकरण को लेकर जिस तरह चल रहा है, जिसमें मेरा नाम भी डाला गया है, मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और मेरा इस सब से कोई सम्बन्ध नहीं है। हम सभी जानते हैं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे झूठे आरोपों के साथ-साथ ऐसी कारस्तानियां और मैनिपुलेटेड बातें सामने आएंगी।
— Vaibhav Gehlot (@VaibhavGehlot80) March 19, 2022
इस मामले पर वैभव गहलोत ने भी ट्वीट कर सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मीडिया में किसी प्रकरण को लेकर जिस तरह चल रहा है, जिसमें मेरा नाम भी डाला गया है। मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और मेरा इस सब से कोई सम्बन्ध नहीं है। हम सभी जानते हैं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे झूठे आरोपों के साथ-साथ ऐसी कारस्तानियां और मैनिपुलेटेड बातें सामने आएंगी।
Also Read : The Kashmir Files : उदयपुर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ का शो निरस्त होने पर हंगामा