इंडिया न्यूज, जोधपुर।
Car Vandalism And Firing : लोहावट पुलिस थाना क्षेत्र में रात के समय एक कार में तोड़फोड़ करने के साथ ही गोली चलाने का एक मामला सामने आया है। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बदमाशों के बीच हुई गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। अब तक इस मामले की किसी ने भी थाने में केस दर्ज नहीं कराया है। जिससे पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार लोहावट क्षेत्र में गत कुछ समय से राजू मांजू और विशनाराम जांगू गैंग में तनातनी चल रही है। कुछ समय पहले दोनों गैंग के बीच मारपीट भी हो चुकी है। गौरतलब है कि एक शादी समारोह में राजू मांजू और विशनाराम जांगू पहुंचे और दोनों के एक दूसरे के आमने सामने होने पर दोनों ने एक दूसरे की कार को टक्कर मारकर कार को क्षतिग्रस्त कर दी थीं। इसे लेकर गैंग के सदस्यों ने एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट की थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद से ही दोनों गैंगों के बीच लड़ाई चल रही है। अब नई वीडियो सामने आने के बाद सूत्रों का कहना है कि यह दोनों गैंग के बीच का गैंगवार मामला है। हालांकि, फायरिंग और कार में तोड़फोड़ करने की शिकायत किसी ने भी पुलिस से नहीं की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोग लाठी लेकर कार के पीछे दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। Car Vandalism And Firing
वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो गैंग के एक क्षेत्र में सक्रिय होने से गैंगवार की आशंका हमेशा बनी रहती है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों में हमेशा एक भय बना हुआ है। (Car Vandalism And Firing)
Also Read : Road Accident : ट्रकhttps://indianewsrajasthan.com/rajasthan/road-accident/ और बस की भिड़ंत में एक की मौत, 10 से ज्यादा घायल
Also Read : Compulsory of RTPCR Removed : कुवैत से आने व जाने के लिए प्रवासियों को नहीं करवानी पड़ेगी कोविड जांच
Connect With Us : Twitter, Facebook