India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bundi News: राखी का त्योहार मनाने जा रहा एक जोड़ा भजनेरी की नदी पुलिया पर सैलाब को पार करते समय बच्चे सहित बह गए। लोगों ने जोड़े से पानी के सैलाब को पार करने के लिए मना किया, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और आखिरकार जान जोखिम में आ ही गई। मौके पर मौजूद युवकों के झुंड ने तुरंत नदी में चलांग लगाकर एक-एक कर तीनों की जान बचा ली। घटना के बाद महिला बेहोश हो गई। बच्चा भी बेसुध हो गया। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनकी हालत सामान्य है।
ग्रामीण आयुष गौतम ने बताया कि भजनेरी गांव मे क्षेत्र के हुई तेज बारिश से नदी उफान पर है। ऐसे मे पानी का तेज बहाव लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। इसी तेज बहाव के कारण नदी पार करते समय एक जोड़ा एक वर्षीय बच्चे के साथ बाइक से नदी में बह गए। जिन्हें ग्रामीणों की सूझबूझ से बाहर निकाल लिया गया। हालांकि तेज बहाव के कारण बाइक को युवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
भजनेरी गांव निवासी परिवार अलोद गांव में राखी का त्योहार मनाने के लिए जा रहा था। तभी सैलाब को पार करते समय नदी में बह गया। जानकारी के अनुसार नदी पर पुलिया निर्माणाधीन होने से अंडरपास बनाकर आवाजाही कर रखी थी। क्षेत्र में हुई तेज बारिश के चलते अंडरपास की पुलिया पर पानी आने व टूटने से आवागमन बंद हो गया है। जिसके चलते भजनेरी गांव भी दो हिस्सों में बटा हुआ है। वहीं देई बांसी मार्ग बंद होने से कई गांवों का संपर्क कटा हुआ है। इसे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पर करने के प्रयास कर रहे हैं। वहीं, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आवाजाही के लिए सुगम मार्ग बनवाने की मांग उठाई है।
Also Read:Bikaner News: डॉक्टर पर दो युवको ने चाकू से किया हमला, सुरक्षा गार्डों ने बीच-बचाव कर बचाई जान