इंडिया न्यूज, बीकानेर।
Bull Climb Of The Roof : दो मंजिला मकान के छत पर एक सांड के चढ़ने का अनोखा मामला सामने आया है। यह खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के नोखा के रोड़ा रोड इलाके के एक मकान में सांड घुस गया तथा सीढ़ियों से चढ़कर दो मंजिला मकान की छत पर पहुंच गया। उसके बाद छत पर इधर-उधर भागने लगा। तभी इसकी जानकारी मकान मालिक और अन्य लोगों को लगी।
दूसरी ओर छत पर पहुंचे सांड ने लोगों को देखकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने सांड को नीचे उतारने का काफी प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इसके बाद मकान मालिक ने सांड को उतारने के लिए क्रेन बुलाई। के्रन के आने पर कुछ लोगों ने सांड को पकड़कर उसकी आंखों पर पट्टी बांधी और फिर उसे क्रेन में बांधकर नीचे उतारा।
इस दौरान मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। सांड को नीचे उतारने में स्थानीय निवासी रणजीत नाई, श्रवण लुहार, जगदीश बिश्नोई, राधेश्याम करनानी, कन्हैयालाल, हरिशंकर, ओमप्रकाश नाई, बाबूलाल सुथार आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। Bull Climb Of The Roof
Also Read : Rajasthan Weather Update 4 March 2022 : 7 मार्च के बाद प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, बारिश-ओलावृष्टि की संभावनाhttps://indianewsrajasthan.com/rajasthan/rajasthan-weather-update-4-march-2022/
Also Read : Compulsory of RTPCR Removed : कुवैत से आने व जाने के लिए प्रवासियों को नहीं करवानी पड़ेगी कोविड जांच