इंडिया न्यूज, Rajasthan Rajya Sabha Elections: राजस्थान में होने वाले चुनावों में कांग्रेस की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। पहले बसपा तो अब बीटीपी ने भी अपने विधायकों को व्हिप जारी कर दी है। जहां बसपा ने व्हिप जारी करते हुए अपने विधायकों को निर्दलीय प्रत्याशाी को वोट देने के आदेश जारी किए थे। वहीं बीटीपी ने अपने विधायकों को चुनाव में भाग लेने से ही मना कर दिया है।
बीटीपी के प्रदेशाध्यक्ष की ओर से जारी व्हिप में निर्देश दिए गए हैं कि विधायक राज्यसभा चुनावों में भाग न लें । साथ ही तटस्थ बने रहें। बीटीपी ने व्हिप में कहा कि उन्हें कुछ कार्यों में सरकार का सहयोग प्राप्त नहीं हुआ है। जनता ने विधानसभा चुनवों में बीटीपी विधायकों को वोट देकर इतिहास रचा है। हमने संकट के समय में कांग्रेस का साथ दिया है। लेकिन उन्होंने हमारा सहयोग नहीं किया है।
हाल की में बहुजन समाज पार्टी ने भी व्हिप जारी कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी थी। बसपा ने व्हिप जारी कर अपने 6 विधायकों को निर्दलीय प्रत्याशाी को वोट देने के लिए कहा था। इससे कांग्रेस इन चुनावों में कमजोर पड़ सकती है। अब निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को वोट मिलने से इसका फायदा भाजपा को हो सकता है।
बसपा की ओर से जारी किए गए व्हिप पत्र में कहा गया था कि बसपा के टिकट से विधानसभा चुनाव जीते राजेंद्र गुढ़ा, लाखन सिंह मीणा, दीपचंद खेरिया, जोगिंदर सिंह अवाना, संदीप यादव और वाजिब अली पार्टी द्वारा जारी किए गए व्हिप के अनुसार कार्य करने के लिए बाध्य हैं।
व्हिप में कहा गया था कि पार्टी न तो कांगे्रस और न ही भाजपा की नीतियों से सहमत है। इसलिए राज्यसभा के चुनावों में बसपा विधायक निर्दलीय प्रत्याशाी को ही वोट दें। यदि विधायक इन आदेशों का पालन नहीं करते हैं तो यह व्हिप का उल्लंघन माना जाएगा। वहीं ऐसा करने वालों पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें : बीकानेर में ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत, दो घायल