Friday, June 28, 2024
Homeराजस्थानBSTC Result 2023: राजस्थान BSTC का रिजल्ट सितंबर माह के अंत में...

BSTC Result 2023: राजस्थान BSTC का रिजल्ट सितंबर माह के अंत में होगा घोषित, साथ ही जल्द जारी होगी उत्तर कुंजी

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan BSTC Result 2023: शिक्षा विभागीय परीक्षाएं कार्यालय की ओर से राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम का आयोजन 28 अगस्त 2023 को कराया गया था। परीक्षा संपन्न होने के बाद से ही परीक्षार्थी अपने आने वाले रिजल्ट के घोषित होने की दिनांक का बेसब्ररी से इंतजार कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूचना मिल रही थी कि राजस्थान प्री डीएलएड रिजल्ट सितंबर माह के अंत में घोषित किया जा सकता है।

ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करें

बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जारी किया जायेगा। यहां परीक्षार्थी मांगी गयी डिटेल भरकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। आपको बता दें कि जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनको दो वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बीएड) पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रदान किया जाएगा।

ऐसे चेक करें एग्जाम रिजल्ट

राजस्थान प्री डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाना होगा। नतीजे जारी होने के वेबसाइट के होम पेज पर उससे संबंधित लिंक एक्टिवेट हो जायेगा उस पर क्लिक करें। अब मांगी गयी जानकारी जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करें।
अब रिजल्ट एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से आप अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जल्द जारी होगी उत्तर कुंजी

राजस्थान रजिस्ट्रार, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं कार्यालय की ओर से जल्द ही उत्तर कुंजी भी जारी कर दी जाएगी। बता दें कि इस परीक्षा में लगभग 4 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया है वे सभी उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अपने प्रश्न उत्तरों को मिलान कर अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। इसके साथ अगर कोई उम्मीदवार उत्तर कुंजी में दिए गए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे निर्धारित तिथियों में उस पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे।

दर्ज आपत्तियों का निस्तारण शिक्षा विभागीय परीक्षाएं कार्यालय की ओर से किया जायेगा और अगर आपका दावा सही पाया जाता है तो इसके लिए आपको अंक प्रदान किया जाएगा।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular