(जयपुर): बीएसटीसी राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2022 का रिजल्ट आज 1 नवंबर को जारी होगा. प्री डीएलएड परीक्षा 2022 में कुल करीब 6 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. रिजल्ट जारी किए जाने के संबंध में जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट करके दी है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा- “प्री डी एल एड परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम कल दिनांक 1 नवंबर 2022 को दोपहर बाद जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में 599294 अभ्यार्थी सम्मलित हुए.”
अपको बता दें कि राजस्थन प्री डीएलएड परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in या predeled.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
अपको बता दें कि दो साल के प्री डीएलएड कोर्स के बाद ही राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बना जा सकता है. राजस्थान के 372 डीएलएड कॉलेजों की 25000 सीटों पर एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम सितंबर में हुआ था जिसका रिजल्ट अब जारी किया जा रहा है.