India News (इंडिया न्यूज़), BSF Shot Down Pak Drone: राजस्थान में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एक बार फिर से पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है। रावला क्षेत्र में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देर रात ड्रोन के जरिए ड्रग्स की तस्करी करने की कोशिश की गयी। लेकिन बीएसएफ के जवानों ने 42 राउंड फायरिंग कर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया।
जिसके बाद से बीएसएफ ने पांच किलो हेरोइन जिसकी कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है, को बरामद किया। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि देर रात को करीबन 2:30 बजे एक ड्रोन ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया।
जिस पर जवानों ने उस ड्रोन को फायरिंग कर मार गिराया। साथ ही दो पैकेट हेरोइन बरामद की। लेकिन इसको लेने वाले अभी तक पकड़ से दूर हैं। इस मामले को लेकर जिला पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है और सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ बुधवार को हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे।
ALSO READ: राजस्थान PTET का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड