इंडिया न्यूज, जयपुर:
BSF on Alert Mode due to Infiltration in Fog : राजस्थान में 1000 किलोमीटर से ज्यादा लंबी भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इन दिनों कोहरे में सीमा पार से घुसपैठ की आशंका के चलते बीएसएफ अलर्ट मोड पर है। मौसम में धुंध के दौरान और रात को दुगनी ताकत से पेट्रोलिंग शुरू की गई है। साथ ही जनवरी के अंतिम सप्ताह में गणतंत्र दिवस के विशेष अलर्ट के साथ शुरू होने वाले “आपरेशन सर्द हवा” को लेकर अब यह सब हमेशा की तरह और मुस्तैदी के साथ पेट्रोलिंग शुरू कर दी है।
पश्चिमी सीमा के बॉर्डर पर इन दिनों जीरो लाइनिंग और तारबंदी क्षेत्र में रात को कोहरा छाने से जवान ज्यादा दूर तक नजर नहीं रख पाते। सुबह भी 10:00 से 11:00 बजे तक कोहरा छाया रहता है। जवानों ने ने बताया कि कोहरे से निपटने के लिए जाब्ते की ताकत का उपयोग कर रहे हैं। कोहरे के दौरान खासकर रात को सामान्य दिनों की बजाय 2 गुना संख्या में जवान पंट्रोलिंग कर रहे हैं। (BSF on Alert Mode due to Infiltration in Fog)
बीएसएफ की ओर से हर साल सर्द ऋतु में 2 सप्ताह का “आपरेशन सर्द हवा” के तहत विशेष अलर्ट बॉर्डर पर रखा जाता है। इस दौरान बीएसएफ के बटालियन हेड क्वार्टर, सेक्टर हेड क्वार्टर और रिजर्व बटालियन के जवान और अधिकारी भी बॉर्डर पर रहते हैं।
खासकर बीएसएफ की खुशियां विंग जी ब्रांच के अधिकारी और कार्मिक बॉर्डर एरिया में 24 घंटे रहकर बॉर्डर की सुरक्षा और निगरानी सुनिश्चित करेंगे। इस अलर्ट में गणतंत्र दिवस बीच में आता है। इस बार आपरेशन सर्द हवा 1 सप्ताह का ही रहेगा।
बॉर्डर पर सर्दी में गश्त कर रहे जवानों के लिए दो 2 घंटे के अंतराल पर चाय पहुंचाने की व्यवस्था सीमा चौकियों ने की है। हाल ही में प्रत्येक बटालियन को 1-1 हजार नये गर्म कंबल भी उपलब्ध करवाए गए हैं। साथ ही गर्म टोपी जूते जुराब और जैकेट भी दिए गए। गश्ती दल अपने साथ गर्म पानी की भरी केतली साथ रखते हैं। ताकि इस कड़कड़ाती सर्दी में भी जवान मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर सके।
सर्दी हो चाहे गर्मी हर समय मुस्तैदी के साथ बीएसएफ के जवान बॉर्डर पर देश की रक्षा में मुस्तैद नजर आते हैं। मुस्तैदी के साथ जवान दिन-रात सर्दी गर्मी हमेशा ड्यूटी करते देखे जाते हैं। बीएसएफ 114 वीं बटालियन के कमांडेंट हेमंत कुमार यादव ने कड़कड़ाती सर्दी में ड्यूटी करने वाले जवानों का बॉर्डर पर पहुंचकर हौसला बढ़ाया।
यादव के अनुसार विषम परिस्थितियों में बॉर्डर की निगरानी और सुरक्षा के लिए बीएसएफ की पूरी तरह मुस्तैद है। बीकानेर सेक्टर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में कोहरे में और ज्यादा सतर्कता से निगरानी कर रहे हैं। आपरेशन सर्द हवा के तहत अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
Also Read : Udaipur Jaisamand Lake में मिला शव, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…