India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan News, Breaking News: राजस्थान में चुनाव से पहले तीन और नए जिले बनाए जाने का ऐलान किया गया है। शुक्रवार यानी 6 अक्टूबर को खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका ऐलान किया है। बता दें कि गहलोत ने कहा, “जनता की मांग और उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे। इनमें मालपुरा, सुजानगढ़, कुचामन सिटी का नाम शामिल है।”
जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे-
1. मालपुरा
2. सुजानगढ़
3. कुचामन सिटी
अब 53 जिलों का होगा राजस्थान.
आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 6, 2023
आपको बता दें कि गहलोत ने आगे कहा, “अब राजस्थान 53 जिलों का प्रदेश होगा। आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा।”