India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Breaking News: जैसलमेर में सेना का तेजस लड़ाकू विमान के क्रैश होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तेजस लड़ाकू विमान PM मोदी की मौजूदगी में भारत शक्ति युद्धअभ्यास में भाग लेने जा रहा था। सेना का तेजस लड़ाकू विमान जवाहर कॉलोनी के पास क्रैश हुआ है।
भारतीय वायु सेना का एक हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस आज एक परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के दौरान जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट को सुरक्षित बाहर निकल गया। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान दौरे पर आए हुए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के साथ, जैसलमेर में पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में “भारत शक्ति” अभ्यास के गवाह बने। ‘भारत शक्ति’ अभ्यास में देश की शक्ति के प्रदर्शन के रूप में स्वदेशी हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों की एक श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी, जो देश की आत्मानिर्भारत पहल पर आधारित है। यह भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष डोमेन में खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की एकीकृत परिचालन क्षमताओं को प्रदर्शित कर रहा है।
#WATCH | Rajasthan | Prime Minister Narendra Modi, along with delegates from more than 30 countries, witnesses exercise "Bharat Shakti" at the Pokhran field firing range in Jaisalmer. pic.twitter.com/33u8BewMQU
— ANI (@ANI) March 12, 2024
ये भी पढ़ें-Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने फिर ली करवट, इन जिलों…
ये भी पढ़ें-PM Modi Rajasthan Visit: आज भारत शक्ति में शामिल होंगे PM मोदी, पोखरण में दिखेगा सेना का पराक्रम
ये भी पढ़ें-CAA in Rajasthan: CAA लागू होने पर पाकिस्तानी रेफ्यूजी ने मनाया…