इंडिया न्यूज़, राजस्थान।
Board Exams in Rajasthan : राजस्थान के 9वीं और 11वीं कक्षा के 23 लाख छात्रों की वार्षिक परीक्षा 28 अप्रैल से 11 मई के बीच होगी। पहले स्कूली परीक्षाएं 9 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कराने के निर्देश थे लेकिन शिक्षा निदेशालय ने वार्षिक परीक्षाओं की नई तिथियां जारी की हैं। बोर्ड एग्जाम डेट (Exam Date) में बदलाव के कारण ऐसा किया गया है। बोर्ड परीक्षाएं पहले 3 मार्च से शुरू होनी थीं जो अब 24 मार्च से शुरू होंगी। (Board Exams in Rajasthan)
Also Read : Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana : किसानों की क्लेम राशि का भुगतान एक माह में
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 2021-22 की स्कूल स्तर की वार्षिक परीक्षा जिला स्तर पर करवाने के आदेश जारी किए हैं। छठी-सातवीं की वार्षिक परीक्षा स्कूली स्तर पर होगी। स्कूली स्तर पर ही प्रश्न पत्र बनेगा। पहली से चौथी के स्टूडेंट्स की वार्षिक परीक्षा नहीं करवाई जाएगी। इन्हें सीसीई (CCE) (सालभर में स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस) पैटर्न यानी सालभर की परफॉर्मेंस के आधार पर पास किया जाएगा। अगर स्कूल को पेन व पेंसिल से परीक्षा लेने की आवश्यकता महसूस होती है तो ले सकते हैं। लेकिन कक्षा पहली से चौथी, छठी व सातवीं की परीक्षाओं को छह कार्य दिवस में कराने के आदेश दिए गए हैं। (Board Exams in Rajasthan)
Also Read : Weather Took a Turn in Rajasthan : अजमेर में बिजली गिरने से एक बच्चे समेत 13 भेड़ों की मौत
Also Read : 14 year old girl raped :14 साल की बालिका से दुष्कर्म, आरोपी को साथी लेकर हुए फरार
Also Read : Twin Newborn Girls Found in Public Toilet पब्लिक टॉयलेट में सुबह सफाई के दौरान मिली दो नवजात