इंडिया न्यूज़ बांका
Black Marketing Of urea Fertilizer in Sridungargarh Area राज्य स्थान के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत जारी है। जबकि पडोसी कटोरिया और चांदन प्रखंड इसका काफी स्टॉक में खाद उपलब्ध है। किसान गेहूं फसल की सिचाई कर यूरिया के लिए साहबगंज बेलहर गोरगामा आदि बाजारों का प्रतिदिन चक्कर काट रहे हैं। लेकिन खाद उपलब्ध नहीं हो रहा है। दुकानदार खाद नहीं होने की बात कहते हैं। लिहाजा निराश मन से किसान दिनभर चक्कर काटने बाद घर वापस लौट जाते हैं। कुछ जगहों पर कालाबाजारी में छह सौ रुपये बोरी तक खाद बिक रही है ,और रातों रात में इसकी धड़ल्ले से कालाबाजरी हो रही और कटोरिया चांदन और झारखंड के देवघर से कालाबाजारी कर खाद को लाया जा रहा है।
बताया जाता है कि साहबगंज-धौरी मार्ग के खरबा गांव होकर देर रात एक पिकअप वाहन गुजर रहा था। जिस पर यूरिया लोड था। जिसे त्रिपाल से ढंक दिया गया था। कुछ किसान व ग्रामीण सड़क किनारे खड़े थे। संदेह होने पर किसानों वाहन की तलाशी ली। जिस पर खाद लोड था। पूछताछ में खाद कालाबाजारी का निकला। जिसे मुंगेर जिले के किसी गांव में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। इसकी भनक लगते ही बड़ी संख्या में किसान वहां जुट गए। जरूरत के अनुसार खाद का बोरी अपने कब्जे में ले लिया (Black Marketing Of urea Fertilizer in Sridungargarh Area)
किसानों ने बताया कि खाद की किल्लत में स्थानीय विक्रेता और विभाग की अहम भूमिका है। डीएओ ने बताया कि मंगलवार को बेलहर में खाद पहुंच जाएगी। दो दिन के अंदर बिस्कोमान में भी खाद उपलब्ध हो जाएगी। बेलहर को अधिक आवंटन दी जा रही है। सरकारी दर पर ही खाद वितरण होगा।(Black Marketing Of urea Fertilizer in Sridungargarh Area)
Also Read : CM Yogi Adityanath on India News Manch यूपी में विकास का राज होगाः योगी आदित्यनाथ