इंडिया न्यूज, जयपुर:
BJP will Return iPhone : राजस्थान की विधानसभा में कल सीएम गहलोत ने राज्य बजट पेश किया। वहीं इस बजट भाषण के दौरान सीएम गहलोत ने घोषणा करते हुए राज्य के सभी सभी विधायकों को सरप्राइज गिफ्ट देते हुए आई फोन देने की घोषणा की। वहीं इसके बाद जब बीजेपी के विधायकों ने को आईफोन दिया गया तो उन्होंने उसे ले लिया।
लेकिन देर रात बीजेपी ने इसे राज्य सरकार को लौटाने का निर्णय कर लिया। बीजेपी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
माननीय @Gulab_kataria जी और @Rajendra4BJP जी तथा अन्य विधायकों से चर्चा के बाद यह निश्चित हुआ है कि @BJP4Rajasthan के सभी विधायक राज्य सरकार पर पड़ने वाले वित्तीय भार को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस सरकार द्वारा दिये गए iPhone वापस करेंगे।@BJP4India @JPNadda @PMOIndia https://t.co/pV0GQMtTWw
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 23, 2022
बीजेपी के राजस्थान प्रदेश सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गुलाब कटारिया और राजेंद्र राठौर और अन्य बीजेपी विधायकों के साथ चर्चा के बाद यह यह निर्णय लिया गया है कि पार्टी के सभी विधायक राज्य सरकार पर पड़ने वाले वित्तीय भार को ध्यान में रखते हुए राज्य की गहलोत सरकार की तरफ से दिए गए आईफोन वापस करेंगे।
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है जब राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने विधायकों को ऐसे महंगे गिफ्ट दिए हो। इससे पहले भी गहलोत सरकार कई बार उन्हें एप्पल आईपैड और लैपटॉप जैसे गिफ्ट दे चुकी हैं। वहीं इस बार गहलोत सरकार ने बजट के बाद प्रदेश के सभी 200 विधायकों को एप्पल आईफोन गिफ्ट दिए।
Also Read :Rajasthan Assembly Session 2022 Live बीजेपी ने बजट पर बहस की कार्रवाही में लिया हिस्सा