इंडिया न्यूज़, जयपुर।
BJP State Spokesperson : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने गहलोत सरकार से कानून व्यवस्था भंग करने वाले कांग्रेस नेताओं को तत्काल पार्टी से निलंबित करने की मांग की है। (BJP State Spokesperson)
Also Read : Ranthambore National Park : फ्रांस के दल ने रणथम्भौर में जानी समस्याएं, अब केंद्र सरकार को भेंजेंगे रिपोर्ट
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा कि प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाने का काम राजस्थान सरकार का है। लेकिन सरकार के नुमाइंदे ही अगर अपराध करने लगे तो फिर अपराधों की रोकथाम कौन करेगा। जिस तरीके से विधायक वाजिब अली (Wajib Ali) के विजय जुलूस में हवाई फायरिंग की गई गलत है। हथियार वैध है या अवैध है, यह भी एक जांच का विषय है। आमजन में यह दहशत पैदा करना कि कानून के ऊपर हम हैं, कानून हमारे से नहीं है, गलत है। (BJP State Spokesperson)
रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा कि दुष्कर्म के मामले में विधायक जौहरी लाल मीणा (Johri Lal Meena) के बेटे का नाम भी सामने आया है। सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। जो विधायक है उन्हें तत्काल पार्टी की सदस्यता से निलंबित करना चाहिए। राजस्थान में एक नहीं अनेक घटनाएं इस प्रकार की सामने आ रही है कि कांग्रेस के नेता ही अपराध को अंजाम करने का काम कर रहे हैं। जबकि, अपराध रोकने का काम सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। (BJP State Spokesperson)
Also Read : Corona Update 28 March 2022 : राजस्थान में कोरोना के 48 नए मरीज, कोई मौत नहीं
Also Read : Fire in The Forests of Sariska : सरिस्का के जंगलों में लगी भीषण आग, वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे