Rajasthan: राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के साथ ही सीपी जोशी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जोशी ने भाजपा मुख्यालय पर जयपुर संभाग के नेताओं की बैठक ली। वहीं जोशी जयपुर के बाद अन्य संभाग मुख्यालयों पर भी बैठक लेकर चुनावी समीकरणों पर मंथन करेंगे।
प्रदेश भाजपा मुख्यालय जयपुर में आयोजित जयपुर संभाग की बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की।
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव डॉ अलका गुर्जर, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर जी, सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/V8pC2pm0dl— C. P. Joshi (Modi Ka Parivar) (@cpjoshiBJP) April 7, 2023
प्रदेश बीजेपी में नया अध्यक्ष बनने के साथ ही संगठन में बदलाव को लेकर हो रही चर्चाओं पर भी सीपी जोशी ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश कार्यकारिणी में बदलाव किए जाएंगे। समय के साथ जो परिवर्तन होना है वह परिवर्तन होगा। मैं पार्टी का एक सामान्य कार्य करता हूं पार्टी जो दायित्व दिया है उसका में पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ में निर्गुण कर रहा हूं। प्रदेश अध्यक्ष अकेला कुछ नहीं कर सकता , टीम भावना के साथ काम किया जाता है। उसी के अनुरूप आने वाले दिनों में पार्टी अपनी रणनीति बनाकर काम करेगी। राजस्थान या तालिबान।सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पे कहा कि कौने से मॉडल अपनाने की बात कह रहे हैं। जहां अपराध लगातार बढ़ रहे।महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदातें बढ़ रही, केवल घोषणाएं ही हो रही है। केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना मुखौटा बनाकर कांग्रेस सरकार वाहवाही लूट रही है।
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में संभाग स्तरीय बैठक में आगामी चुनाव में किस तरह से उतरना है, उसे लेकर रणनीति बनाई गई, साथ ही संगठन की मजबूती के लिए भी सभी वरिष्ठ नेताओं से सुझाव लिए गए। बैठक से पहले जोशी ने कहा कि सभी संभागों में इस तरह की बैठकर कर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाने को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही संभाग में पार्टी की ओर से आगामी दिनों में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गई।
यह भी पढ़े: राजस्थान के शहीद जवानों और पूर्व सैनिकों के परिवारों को मिलेगा ‘वीर माता’, ‘वीर पिता’ आई-कार्ड