इंडिया न्यूज, जयपुर।
BJP MLA Supported The Bill : बीजेपी विधायक ने पार्टी निर्णय के खिलाफ विधानसभा में दंड प्रक्रिया संहिता संशोधन विधेयक का समर्थन कर अपनी ही पार्टी की खिलाफत की है। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को दंड प्रक्रिया संहिता संशोधन विधेयक पारित किया गया। उक्त विधेयक को बीजेपी विधायक दल के नेता गुलाब चंद कटारिया सहित अधिकांश विधायकों ने इसका विरोध किया, लेकिन पार्टी के ही वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल ने विधेयक का समर्थन कर दिया।
पार्टी लाइन से अलग होकर मेघवाल ने कहा कि मैं इस संशोधन का स्वागत करता हूं। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) से जुड़े विधेयक की चर्चा करते हुए मेघवाल ने कहा कि इसमें योग्य अधिकारी लगाया जाना चाहिए। यहां की रिपोर्ट का परीक्षण उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में भी होता है। इस विधेयक के माध्यम से सरकार ने एफएसएल के निदेशक पद के लिए नई योग्यता निर्धारित की है।
गौरतलब है कि विधानसभा में विधेयक पर बहस किए बिना ही पारित करवाए जाने से नाराज भाजपा विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया। सरकार को वेंज एंड मींस के तहत 69 हजार करोड़ खर्च करने की अनुमति देने वाले विनियोग विधेयक पर बीजेपी विधायकों ने बहस की मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अध्यक्ष ने इसे मुखबंद से पारित कराने की बात कही थी, लेकिन अब इसे बदल दिया।
किसी ने तैयारी नहीं की, अब इस पर बाद में चर्चा का वक्त तय हो। सभापति राजेंद्र पारीक ने कहा कि उन्हें अध्यक्ष से हुई चर्चा की जानकारी नहीं है, इतना कहकर बिल पारित करवाना शुरू कर दिया। नाराज बीजेपी विधायक सदन से वाकआट कर चले गए, इस बीच सभापति ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। (BJP MLA Supported The Bill)
Also Read : CM Gehlot’s Magic on Alcoholics: गायों के लिए शराबियों से वसूले 1205 करोड़ रुपये
Also Read : Compulsory of RTPCR Removed : कुवैत से आने व जाने के लिए प्रवासियों को नहीं करवानी पड़ेगी कोविड जांच
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…