(इंडिया न्यूज),जयपुर: (Case filed against 8 people including BJP MLA, his son) राजस्थान में एक और विधायक के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रदेश के अजमेर जिले की पुष्कर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक शंकर सिंह रावत, उनके बेटे बलवीर, गनमैन राजेन्द्र सहित 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। पाली जिले के सेंदड़ा थाना इलाके में पिछले दिनों एक एडवेंचर एक्टिविटी के लिए लगाए गए टीनशेट, झूले, रोप वे और अन्य आइटम्स को जेसीबी से तोड़कर तहस नहस कर दिया गया था।
वहां तैनात दो सुरक्षाकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की गई थी। मारपीट में घायल नरेन्द्र सिंह अस्पताल में भर्ती है। एडवेंचर एक्टिविटी कराने वाले राजेन्द्र चारण की रिपोर्ट पर पुलिस ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों में विधायक का नाम होने के कारण इस प्रकरण की जांच अब सीआईडी सीबी के हाथो सौंप दी गई है।
ब्यावर निवासी राजेन्द्र सिंह चारण ने पाली जिले के सेंदड़ा इलाके में नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर के पास पहाड़ी पर एडवेंचर एक्टिविटी के लिए बने जीप लाइन, स्काई स्विंग ब्रिज, वायर रोप तैयार किया था। पांच मार्च को विधायक शंकर सिंह रावत, उनका बेटा बलवीर सिंह रावत, निजी सुरक्षागार्ड राजेन्द्र सहित 100 से ज्यादा लोगों ने अचानक एडवेंचर एक्टिविटी के लिए लगाए गए टेंट, वायर रोप और स्काई ब्रिज सहित अन्य आइटम्स को जेसीबी चलाकर पूरे परिसर को तहस नहस कर दिया। इस दौरान दो युवकों के साथ जमकर मारपीट भी की गई। घायलों को पास ही के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडवेंचर सैट लगाने से पहले राजेन्द्र सिंह चारण ने सेंदड़ा सरपंच रतन सिंह भाटी से लिखित अनुमति ली थी।
सरपंच का कहना है कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर एक्टिविटी की अनुमति मांगी गई थी। नियमानुसार जीप लाइन, स्काई स्विंग ब्रिज, वायर रोप सहित अन्य इक्युपमेंट लगाने की अनुमति दी गई थी। इसके बाद के विवाद की जानकारी होने से सरपंच ने इनकार किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत ने पीड़ित के आरोपों को निराधार बताया है।
रावत ने कहा कि कुछ लोगों ने एडवेंचर एक्टिविटी को लेकर एतराज जताया था। उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई तो वे मामले की समझाइस करने गए थे। मारपीट और टेंट तोड़े जाने के आरोप निराधार है। विधायक ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो भी सच्चाई होगी, सबके सामने आ जाएगी। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)