India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) बार-बार राजस्थान की जनता को डर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, वो अपने हर भाषण के अंदर महंगाई राहत शिविरों में जनता से कहते हैं कि हमारी लोक कल्याणकारी योजनाओं को भाजपा सरकार आ गई तो वो बंद कर देगी।
बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने कहा मै प्रदेश की जनता को इतना कहना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं को कांग्रेस सरकार ने बंद करने का काम किया है। कभी भी भाजपा ने कांग्रेसी सरकार की योजनाओं को बंद करने का काम नहीं किया है। इसके एक नहीं अनेक उदाहरण इस बात के हैं कि 2018 के अंदर जैसे ही भाजपा की सरकार गई, उसके बाद में भाजपा की लोक कल्याणकारी योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद करने का काम किया है। बता दें, स्टेट रोड पर टोल फ़्री योजना लागू थी सरकार ने आते ही इस योजना को बंद करने का काम किया। आज प्रदेश का प्रत्येक बाशिंदे को सभी स्टेट रोड पर टोल देना पड़ रहा है।