Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में ‘महंगाई राहत कैंप’ का आयोजन किया। नौबत ये रही कि ‘राहत’ पाने की उम्मीद लिए लाखों की संख्या में लोगों का हुजूम इन कैम्पों पर उमड़ पड़ा। 10 सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए महंगाई राहत कैंप के पहले ही दिन ही 13 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।राहत कैम्पों को लेकर सियासी पारा भी उबाल पर है। सरकार की इस कवायद को विपक्षी दलों के नेता सिरे से खारिज करते हुए इसे फेल करार दे रहे हैं।
भाजपा विधायक मदन दिलावर का मानसिक दिवालियापन देखिए : राहत नहीं देंगे, वंचित करेंगे।
भाजपा नेता सिर्फ #महंगाई_राहत_कैंप नहीं रोक रहे, बल्कि आमजन के अधिकार छीन रहे हैं।
#महंगाई_राहत_कैंप का ऐतिहासिक शुभारंभ हो चुका है.. अब ये भाजपा नेताओं की कुपोषित सोच से नहीं रूकेंगे। pic.twitter.com/xppVe03IYK— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) April 24, 2023
भाजपा विधायक मदन दिलावर ने अचानक पहुंचकर जमकर हंगामा किया। शिविर की अव्यवस्थाओं पर भड़कते हुए दिलावर ने वहां मौजूद अफसरों और स्टाफ को खूब खरी-खरी भी सुनाई। वहीं पुलिस ने बताया कि उंड़वा में आयोजित शिविर में भी विधायक ने हंगामा किया था, जिससे कार्य प्रभावित हुआ था, लेकिन रात तक उस मामले में किसी की तरफ से परिवाद नहीं आया है।