India News (इंडिया न्यूज़), Biporjoy In Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में अरब सागर से चक्रवाती तूफान बिपरजॉय वजह से भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है। राजस्थान के जालोर, सांचोर और बाड़मेर के कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खत्म होने के बाद राजस्थान में अभी भयावह स्थिति बनी हुई है।
लूनी नदी, बाड़ी नदी और सुकड़ी नदी में तेज पानी के बहाव की वजह से उफान पर बह रही है। कई सालों के बाद इन नदियों की ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है। ऐसी स्थिति में बाड़मेर में बहाव की वजह से अलग-अलग स्थानों पर 60 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली थी।
शुक्रवार (16 जून) और शनिवार (17 जून) को बिपरजॉय चक्रवाती तूफान की वजह से तेज मूसलाधार बारिश की वजह से रेगिस्तान की नदियां उफान पर हैं। लूनी नदी, सुकड़ी नदी और बांडी नदी में तेजी से पानी बढ़ रहा है, और तीनों नदियों में पानी का बहाव भी अत्यधिक तेज हो गया। जिसकी वजह से आसपास बसे गांव के लोगों पर खतरा मंडरा रहा है।
नदी का पानी बढ़ने की वजह से खेतो में मौजूद कई परिवार नदी के पानी के बीच फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही रैपिड एक्शन और पुलिस प्रशासन समेत एसडीआरएफ की टीम ने देर रात मौके पर पहुंच कर, लोगों को पानी के बीच से निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सुबह होने पर ट्रैक्टर की मदद से एसडीआरएफ की टीमों ने खेतों में फंसे 60 लोगों को पानी के बहाव से सुरक्षित बाहर निकाला, जिसके बाद पुलिस और प्रसाशन ने राहत की सांस ली।
also read: बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के बाद जहरीले सांपों के काटने का कहर, हॉस्पिटल प्रशासन में मचा हड़कंप