India News (इंडिया न्यूज़), Biparjoy Cyclone: सीएम अशोक गहलोत बिपरजॉय चक्रवात के प्रभावित इलाकों बाड़मेर सिरोही जालौर का दौरा करके लौटे हैं। सीएम गहलोत ने दौरा करके लौटने के बाद ट्विटर पर हवाई सर्वेक्षण का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसे लेकर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया और सीएम अशोक गहलोत के बीच सियासी पलटवार की शुरुआत हो चुकी है।
दरअसल सीएम अशोक गहलोत और आपदा मंत्री आपदा राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल वीडियो में आपदा का जायजा लेते हुए हेलीकॉप्टर में बैठे दिख रहे हैं। साथ ही लोगों से फील्ड में जानकारी लेते और मुलाकात करते हुए दिख रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए सीएम गहलोत ने लिखा है कि “सिर्फ मकान डूबे हैं, उम्मीदें नहीं डूबने दूंगा”।
अफ़सोस तो यही है जादूगर जी, मकान भी डूब गए और राजस्थान की आवाम की उम्मीदें भी। #सच_तो_ये_है #Rajasthan https://t.co/VQLEF7C7oI
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 20, 2023
इस बात पर बीजेपी के विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता सतीश पुनिया ने खाना खाते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि “अफसोस तो यही है जादूगर जी, मकान भी डूब गए और राजस्थान की आवाम की उम्मीदें भी”।
ALSO READ: CM अशोक गहलोत के काम के आधार पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, जानें क्या होगा नया नया फार्मुला