इंडिया न्यूज़, जोधपुर।
Bikaner-Lucknow Rail Service : गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेल सेवा में कई बदलाव किए जा रहे है। इसी दिशा में बीकानेर से लखनऊ के लिए नई ट्रेन 2 अप्रैल से शुरु होगी। जो कि एक तरफा ही होगी। ऐसे में बीकानेर के लोग लखनऊ सीधा पहुंच सकेंगे। लेकिन लखनऊ से बीकानेर के लिए यह ट्रेन संचालित नहीं होगी।
रेलवे द्वारा यात्री सुविधा के लिए और यात्रियों के अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए बीकानेर-लखनऊ ग्रीष्म ऋतु स्पेशल (एक तरफ) रेल सेवा का संचालन 02 अप्रैल से किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा (Jitendra Meena) ने बताया कि गाड़ी संख्या 04793, बीकानेर-लखनऊ ग्रीष्म ऋतु स्पेशल रेल सेवा 2 अप्रैल बीकानेर से 16.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह रेल सेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर व उन्नाव स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल सेवा में 1 सेकंड एसी, 1 थर्ड एसी, 13 द्वितीय शयनयान, 5 साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
Also Read : Corona Update 29 March 2022 : राजस्थान में लंबे समय के बाद पहली बार कोरोना केवल नौ मामले
Also Read : IAS Tina Dabi Second Marriage टीना डाबी आईएएस प्रदीप गवांडे से कर सकती हैं दूसरी शादी