अभिषेक जोशी, उदयपुर:
Biggest Recovery Done in Fraud Case in Rajasthan : उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार हुए एक रिटायर्ड बैंक कर्मी के 9 लाख 50 हजार रुपए रिकवर करवाकर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। 30 दिसंबर 2021 को सेक्टर 11 निवासी पवन कुमार बोहरा के खाते से 9 लाख 50 हजार रुपए निकले। घटना के बाद पीड़ित पवन बोहरा ने सवीना थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी थी, और करीब 4 घण्टे बाद ही पैसा होल्ड करा दिया। आवश्यक प्रोसेस पूरा होने के बाद पीड़ित बोहरा को करीब 15 दिन बाद पूरा पैसा वापस मिल गया।
आपको बता दें कि पवन बोहरा एक रिटायर्ड बैंक कर्मी है जिन्होंने योनो एप नहीं चलने की वजह से गूगल पर सर्च कर कस्टमर केयर बात करने की कोशिश की, लेकिन गूगल पर मिले हेल्पलाइन नंबर फ्रॉड निकले और खाते से 9 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिए। बोहरा ने बताया कि उनके खाते में रिटायरमेंट के बाद का सारा पैसा पड़ा था, ऐसे में 9 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी उनके लिए बहुत बड़ी बात थी।
ऐसे में सवीना थानाधिकारी रविन्द्र सिंह चारण, हेड कांस्टेबल सुनील बिश्नोई और आईटी एक्सपर्ट राजकुमार की सजगता से आज उन्हें पूरा पैसा वापस मिल गया है। जिससे वे बहुत खुश है। वहीं हेड कांस्टेबल सुनील बिश्नोई ने बताया कि इतनी बड़ी रकम की रिकवरी का ये राजस्थान का पहला मामला है, इससे पहले करीब 8 लाख रुपये की रिकवरी नवलगढ़ झुंझुनू थाने में की गई थी लेकिन 9 लाख 50 हजार रुपये की रिकवरी का यह राजस्थान का पहला मामला है।
Biggest Recovery Done in Fraud Case in Rajasthan