Rajasthan: राजस्थान के बाड़मेर जिले के किसानों को राज्य सरकार की ओर से ब्याज मुक्त दिए जाने वाले अल्पकालीन ऋण वितरण करने की कवायद अब तेज होने लगी हैं। बता दें कि बाड़मेर जिले में दी बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक द्वारा सहकारी समिति के माध्यम से किसानों को दिए जाने वाले अल्पकालीन ऋण वितरण को लेकर बैंक प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो कुछ ही दिनों में कागजी कार्रवाई पूर्ण होने के बाद सहकारी समिति के माध्यम से किसानों को वितरण किया जाएगा।
खरीफ सीजन में किसानों को सहकारी समिति की ओर से ब्याज मुक्त ऋण वितरण किया जाता है। इस बार जिले में किसानों को 1082 करोड़ रुपए का लोन बांटा जाएगा। सहकारी बैंक ने ब्याज मुक्त लोन बांटने के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी है। बता दें मुक्त लोन वितरण से जिले के करीब दो लाख से ज्यादा सदस्य किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। लोन वितरण के साथ-साथ सहकारिता का दायरा बढ़ाने के लिए दस हजार नए सदस्य किसानो भी बनाए जाएंगे।