India News(इंडिया न्यूज़ )CSK vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस कड़े मुकाबले में गत वर्ष की चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे के आमने -सामने होंगी। आपको बता दें कि इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीधा खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लेगी, वहीं हारने वाली टीम बाहर नहीं होगी बल्कि उसे फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा।
चेन्नई के इस स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों की बात करे तो एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि, आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो इस मैदान पर दूसरी पारी में रन चेज करना आसान होता है। इसलिए चेपॉक के मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। मालूम हो, इस सीजन खेले गए यहां 7 में से 4 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का हार का सामना करना पड़ा है। सीधे तौर पर बात करे तो जिस टीम के स्पिनर्स चल गए वो टीम मैदान मार जाती है। बता दें, चेन्नई में जडेजा और तीक्ष्णा दो घातक स्पिनर्स हैं तो गुजरात में राशिद खान हैं जो स्पिन डिपार्टमेंट में बादशाह माने जाते हैं।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद, यश दयाल और मोहम्मद शमी।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा।