Saturday, July 6, 2024
Homeराजस्थानबीजेपी को बड़ा झटका, 25 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा

बीजेपी को बड़ा झटका, 25 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा

- Advertisement -

राजस्थान:(25 BJP workers left the party and gave a big blow to BJP): राजस्थान के विधानसभा चुनाव 2023 से पहले सभी पार्टियां अपनी-अपनी पुरी कोशिश आजमा रही है। पार्टी के सभी विधायक भी अपने-अपने इलाको में प्रभावशाली और शक्तिशाली लोगों को अपने पक्ष में कर रहे है। चुनावी संग्राम से पहले पार्टी अपनी सेना को पुरी तरह मजबूत कर रही है।

इसी सिलसिले में चित्तौड़गढ़ में बीजेपी के 25 कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ कर बीजेपी को बड़ा छटका दिया है। ये सभी लोग विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की मौजदूगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। कुछ दिन पहले भी इसी तरह bjp के कई कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए थे और अब ग्राम पंचायत अभयपुर के कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी है।

ढाई दर्जन युवाओं ने भाजपा छोड कांग्रेस पार्टी की ज्वाइन

नवरतन जीनगर ने बताया अभयपुर घाटा क्षेत्र में 7 करोड़ के शिलान्यास कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के समक्ष नगर परिषद सभापति संदीप पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह भाटी की उपस्थिति में सरपंच रघुवीर सिंह, जीएसएस अध्यक्ष शैतान सिंह के नेतृत्व में ढाई दर्जन युवाओं ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की और कांग्रेस पार्टी के साथ कार्य करने का संकल्‍प लिया।

राज्यमंत्री ने युवाओं को कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत अभयपुर के करीब 2 दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

राज्य के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसरों

युवाओं ने कहा है कि राज्यमंत्री द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपए के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम किए जा रहे है। लगातार एक के बाद एक गांव में भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में युवाओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है। कार्यक्रम के दौरान सभी स्थानों पर सम्बोधन में सुनने में आता है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पार्टी की सरकार जनहित के कार्य कर रही है।

उससे राजस्थान की जनता का समुचित विकास और पहचान राज्य स्तर से बढ़कर राष्ट्रीय सत्र पर हो रही है। राज्य के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसरों का लगातार स्थान मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है। जबकि केंद्र की भाजपा सरकार ने युवाओं पर कुठाराघात किया है।

साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होंगे

महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है केवल धर्म के नाम पर राजनीति कर देश बेचने का काम भाजपा कर रही है इन सब से परेशान होकर हम राहुल गांधी का नेतृत्व स्वीकार कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है। इस दौरान अचलपुरा गांव के राजू लाल गुर्जर मोहनलाल गुर्जर जगदीश गुर्जर मुकेश गुर्जर शंभू लाल मीणा डालू भील यशपाल सिंह राजेश भील सुरेश भील सुरेंद्र सिंह प्रकाश भील हांसला गांव के राम सिंह रतनलाल विनोद कैलाश मांगीलाल शिव सिंह दिनेश कालूराम पहलाद मनोहर लाल महेंद्र सिंह रतनलाल ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उक्त समय अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासी की उपस्थिति रही।

आपको बता दे कि इस साल के आखिर में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है। अशोक गहलोत सरकार को रिपीट करने की तैयारी में है। बीजेपी सत्ता में आने के लिए सियासी दांव खेल रही है। वसुंधरा राजे से लेकर सतीश पूनिया समेत बीजेपी नेताओं के साथ अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे कांग्रेस नेताओं की साख भी दांव पर लगी है।

 

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular