इंडिया न्यूज़, ब्यावर।
Big Action of City Police Station : सिटी थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर को शहर के सांकेतनगर स्थित पुलिस चौकी पर नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों को 312 किलो अवैध डोडा-चूरा सहित गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक ईनोवा कार भी जब्त किया है। जब्त कार से पुलिस ने काले और सफेद रंग के 14 कट्टों भी बरामद किए हैं, जिनमें अवैध डोडा-चूरा भरा हुआ था। (Big Action of City Police Station)
जानकारी मिली है कि तस्कर जवाजा थाने की नाकाबंदी तोड़कर पाली की तरफ भाग रहे थे। डिप्टी आईपीएस सुमित मेहरडा (Sumit Mehrda) ने बताया कि मंगलवार दोपहर जवाजा थाने के हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह (Ranjit Singh) ने सूचना दी थी कि एक ईनोवा कार जवाजा थाने की नाकाबंदी से भाग कर पाली की ओर आ रही है जो कि संदिग्ध लग रही है। (Big Action of City Police Station)
हेड कांस्टेबल की सूचना के बाद आईपीएस मेहरडा ने जवाजा थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह (Manvendra Singh) को सूचना देकर सांकेत नगर हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के यहां नाकाबंदी के लिए निर्देश दिए। निर्देशों के पश्चात थानाधिकारी ने सांकेत नगर पुलिस चौकी के यहां नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने जवाजा की ओर से आ रही एक ईनोवा कार को रोक कर उसकी तलाशी ली तो कार में काले और सफेद रंग के 14 कट्टें रखे हुए थे। पुलिस ने कट्टों को खोलकर देखा तो पाया की सभी ने डोडा-चूरा भरा हुआ था। पुलिस ने 14 कट्टों तथा उसमें भरे 312 किलो डोडा-चूरा जब्त किया। साथ ही कार में सवार पाली निवासी तस्कर गोरधन (Gordhan) तथा जीवाराम (Jivaram) को गिरफ्तार किया।
डिप्टी आईपीएस सुमित मेहरडा (Sumit Mehrda) ने बताया कि आरोपी उक्त डोडा-चूरा चित्तौडग़ढ़ से लेकर आ रहे थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आईपीएस मेहरडा के अनुसार प्रकरण की जांच मसूदा थानाधिकारी चैनाराम (Chainaram) को दी गई है। (Big Action of City Police Station)