Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानBig Action of Alwar Police : आधा दर्जन बाइक के साथ 2...

Big Action of Alwar Police : आधा दर्जन बाइक के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, अलवर।
Big Action of Alwar Police : नीमराणा (Neemrana) पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी शांतनु सिंह (Shantanu Singh) के नेतृत्व में मिशन-100 (Mission-100) के तहत प्रभावी कार्य पुलिस थाना नीमराणा (Neemrana) द्वारा बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है। (Big Action of Alwar Police)

आरोपियों ने किए कई खुलासे

पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरों ने करीब आधा दर्जन बाइक चोरी की बात कबूली है। जानकारी के अनुसार, मिशन-100 (Mission-100) के तहत संदिग्ध वाहनों पर विशेष निगरानी रखने एवं कार्रवाई करने हेतु निर्देशित दिया गया था। इसी क्रम में नीमराना (Neemrana) पुलिस थाना ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने एचएफ डीलक्स नंबर (HF Deluxe Number) एचआर 30 (HR 30) एन 4268, (N 4268) बिना नंबर एचएफ डीलक्स (HF Deluxe) रंग काला लाल पट्टी की चपत की है। (Big Action of Alwar Police)

चोरी की दो बाइक बरामद

पुलिस अधिकारी सुरेंद्र कुमार (Surendra Kumar) ने बताया कि थाना हाजा (Haja) पर परिवादी आरिफ (Arif) ने अपनी मोटरसाइकिल नंबर एचएफ डीलक्स नंबर HR 30 AN 4268 को पंजीकृत कार्यालय नीमराणा (Neemrana) थाने के सामने चोरी होने की संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट मुकदमा नंबर 175 , 22 धारा 379 आईपीएस में कायम कर जांच एएसआई कैलाश प्रसाद (Kailash Prasad) को सौंपी गई थी। इस दौरान नाकेबंदी कर मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिल को लेकर नीमराणा (Neemrana) से हीरो चौक की तरफ जा रहे हैं। इसी दौरान पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही उनके पास से दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया। (Big Action of Alwar Police)

…और खुलासे होने की संभावना

जांच में मुलजिम अंकित और योगेश को गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटरसाइकिल समेत आधा दर्जन बाइक बरामद की हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है अभी और खुलासे होने की संभावना है। (Big Action of Alwar Police)

Also Read : Increased Heat From the Heat of the Sun : अगले 24 घंटे में इन जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश

Also Read : Teacher Reached School in a State of Intoxication : नशे की हालत में स्कूल पहुंचा शिक्षक, अध्यापक को किया गया निलंबित

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular