(इंडिया न्यूज),जयपुर: (Mastermind of paper leak case Bhupendra Saran arrested) राजस्थान में पेपर लीक मामला इन दिनो गर्माता ही जा रहा है। जहां एक ओर विद्यार्थी पढ़ने में अपनी जी जान लगा रहे है, तो वही कुछ लोग पेपर लीक करके उन विद्यार्थियों की मेहनत पर पानी फेर रहे है। राजस्थान पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आपको बता दे कि इस मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
इससे पहले बीते महीने पेपर लीक करने के आरोपी चार शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था। इसमें जालोर के तीन शिक्षक और सिरोही के एक शिक्षक पर कार्रवाई हुई थी। राजस्थान में सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक मामले में आरोपी मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को राजस्थान पुलिस ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
बता दे कि सारण के अलावा सुरेश ढाका पर भी इतना ही इनाम रखा गया है। इससे पहले बीते महीने पेपर लीक करने के आरोपी चार शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था। इसमें जालोर के तीन शिक्षक और सिरोही के एक शिक्षक पर कार्रवाई हुई थी। इसके अलावा पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।
राजस्थान सरकार ने सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक मामले में प्रवेशिका संस्कृत स्कूल थलिया (जालोर) के प्रिंसिपल सुरेश कुमार, सिरोही के सरकारी स्कूल के सीनियर साइंस टीचर भागीरथ, महात्मा गांधी सरकारी स्कूल जसवंतपुरा (जालोर) के सीनियर संस्कृत टीचर रावतराम, सरकारी स्कूल झाब (जालोर) के जूनियर असिस्टेंट पुखराज को बर्खास्त कर दिया गया। गौरतलब है कि राजस्थान में ग्रेड 2 शिक्षक भर्ती 6 फेज में आयोजित की जा रही थी, जिसके लिए करीब 13 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था।
24 दिसंबर को जनरल नॉलेज का पेपर होना था लेकिन पेपर शुरू होने से ठीक पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस दिन करीब 2 लाख उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे थे। पेपर लीक होने की खबर के तुरंत बाद परीक्षा रोक दी गई और जांच के आदेश दिए गए थे। आपको बता दे कि राजस्थान में यह परीक्षा करीब पांच साल बाद आयोजित की जा रही थी।
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…