(इंडिया न्यूज),जोधपुर: (Mahashivratri 2023) राजस्थान के जिले जोधपुर में आज महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर शिवजी की बारात निकाली जाएगी। विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की ओर से शिव बारात के आयोजन को लेकर पिछले करीब डेढ़ महीने से तैयारियां की जा रही थी।
लेकिन विश्व हिन्दू परिषद की तैयारियों को उस समय झटका लगा जब प्रशासन ने गत 15 फरवरी को शिव बारात निकालने की इजाजत नहीं देने का मौखिक आदेश सुना दिया। उसके बाद विश्व हिन्दू परिषद संगठन ने जोधपुर हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट से विहिप को राहत दे दी है। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कुछ शर्तों के साथ शिव बारात निकालने की इजाजत प्रदान कर दी है।
हाईकोर्ट कोर्ट ने सुनवाई के बाद शिव यात्रा निकालने की अनुमति के आदेश पारित कर दिए। हाई कोर्ट के शिवजी की बारात निकाले जाने की अनुमति मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। बीते शुक्रवार की शाम को सरदारपुरा क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और जुलूस निकाल कर जश्न मनाया।