इंडिया न्यूज, Bhilwara News: भीलवाड़ा में हुई आदर्श हत्या के विरोध में चल रहे प्रदर्शन पर भाजपा की महिला नेता कोमल मेहता ने एक भड़ाकऊ बयान दे दिया था। जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
इस गिरफ्तारी के विरोध में भीलवाड़ा शहर में गुरुवार दोपहर माहौल गर्मा गया। हिंदूवादी संगठनों ने इस गिरफ्तारी का विरोध करते हुए भीलवाड़ा बंद का आव्हान किया। इसके साथ हिंदू सगंठनों ने शहर के बाजारों को बंद करवाया।
हिंदू संगठनों ने कलक्ट्रेट पर धरना देते हुए पुलिस पर भेदभावपूर्ण कार्यवाही करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही हिंदूवादी संगठन शहर में बाजार बंद करवाते नजर आए। बता दें कि भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के सामने भाजपा और हिंदूवादी संगठन के चल रहे धरने में कोमल मेहता ने भड़काऊ भाषण दिया था।
यह भाषण बाद में सोशल मीडया पर वायरल हो गया। वीडियो दखने के बाद बुधवार को मारुति नगर निवासी सिकंदर अली ने कोमल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
कोमल मेहता के भड़काऊ भाषण देने के मामले में एक पक्ष की ओर से 27 मई को कोतवाली के बाहर धरने की चेतावनी दी गई थी। इसके चलते पुलिस ने कोमल को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। धार्मिक भावना आहत पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कोमल मेहता को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया।
यहां दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर दी। ऐसे में अब कोमल को जेल भेजा जाएगा, संभवत इस मामले में अब अगली सुनाई सोमवार को होगी।
ये भी पढ़ें : ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करना हमारी प्राथमिकता : Parsadi Lal Meena