India News (इंडिया न्यूज़), Bhilwara District: भीलवाड़ा जिले में माण्डलगढ़ की 16 ग्राम पंचायतों को नव सृजित शाहपुरा में जिले में शामिल करने के विरोध में आज माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बाजार सुबह से ही बन्द हैं। वहीं ग्रामीणों का अनिश्चितकालीनधरना प्रदर्शन 7वें दिन भी जारी हैं। माण्डलगढ़ ग्राम पंचायत सरपंच संघ के आहवान पर आज सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में बन्द को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मुड़ में आ गया हैं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता है। उपखंड कार्यालय मांडलगढ़ पर भी पुलिस ने जाब्ता तैनात कर रखा है।
मांडलगढ़ भीलवाड़ा से इंडिया न्यूज़ के संवाददाता प्रदीप वैष्णव की लाइव रिपोर्ट के अनुसार, माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों के आक्रोश ओर शाहपुरा जिले के बजाए ग्राम पंचायतों को भीलवाड़ा जिले रखने के समर्थन में सभी व्यापारी बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन में शामिल होकर मांडलगढ़ उपखंड कार्यालय के बाद जमकर हजारों की तादाद में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वहीं, पँचायत बचाओ संघर्ष समिति ने बताया “महुआ गाँव से माण्डलगढ़ उपखण्ड कार्यालय तक वाहन रैली के माध्यम में हजारों ग्रामीण धरना स्थल पहुँच कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।”
इस धरना प्रदर्शन में माण्डलगढ़ से शाहपुरा जिले में सभी 16 ग्राम पंचायतों के सरपँच और अन्य जनप्रतिनिधी शाहपुरा जिले की बजाय भीलवाड़ा जिले में ही रखने की माँग कर रहे हैं। माण्डलगढ़ की आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में स्कूली छात्र छात्राओं ने विद्यालय का बहिष्कार किया है। तो वही, व्यापारिक प्रतिष्ठान भी 6 दिन से बंद पड़े है। हजारों की बड़ी तादाद में मांडलगढ़ उपखंड कार्यालय के बाहर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। वे यहां जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं।