भरतपुर(This organization will get 55 poor couples married): विवाह धार्मिक और सांस्कृतिक रीति-रिवाजों की एक श्रृंखला है। हर मां-बाप चाहता है कि उनके बच्चों की शादी धूम-धाम से संपन्न हो, चाहें वह अमीर हो चाहें वह गरीब हो। लेकिन वित्तिय परेशानी से जूझ रहे कुछ मां-बाप अपने बच्चों की शादी कराने में असमर्थ होते हैं।
ऐसे ही बच्चों के सपनों को साकार कर रही है भरतपुर की सेलजा वेलफेयर सोसायटी, जो पिछले तीन वर्षों से गरीब परिवार के युवक-युवतियों की शादी करवा रही है।
यह संस्था प्रतिवर्ष सर्व धर्म सर्व समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करती है। यह संस्था वर-वधु का रजिस्ट्रेशन कर सरकार की तरफ से मिलने वाली आर्थिक सहायता दिलवाने के साथ-साथ आवश्यक सामग्री भी मुहेया कराती है। 2020 में इस संस्था ने 9 जोड़ों की शादी कराकर शुरुआत की थी और इस बार यह संस्था 55 जोड़ों का विवाह संपन्न कराने जा रही है। इस बार सामूहिक विवाह सम्मेलन 21 फरवरी को भरतपुर के नुमाइश मैदान में किया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष राजेश मुद्रा ने बताया कि सेलजा वेलफेयर सोसायटी व्दारा कई वर्षों से सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत 9 अगस्त 2020 में हुई थी। उस समय 9 जोड़ों से शुरुआत की गई थी। अब 55 जोड़ां का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 21 फरवरी को हीरादास स्थित नुमाइश मैदान में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आर्थिक स्थिति से कमजोर व्यक्ति संस्था से संपर्क करते हैं, उसके बाद उनसे बातचीत कर रजिस्ट्रेशन कर दिया जाता है।
अगर आप भी भरतपुर से है ओर आप भी अपने बच्चों की शादी संस्था के माध्यम से करवाना चाहते हैं तो दिए गए मोबाइल नम्बर 9928209913, 8058300929 या 7014966104 पर संपर्क करने के साथ साथ भरतपुर आरटीओ ऑफिस के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के ऊपर सेवर रोड पर स्थित कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं।
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…