India News (इंडिया न्यूज़), Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। दरअसल, बैंक से लोन चुकाने के लिए एक किसान को नोटिस आया जिसे देखकर किसान को सदमा लग गया। जिससे की किसान को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। SBI ने किसान को एक नोटिस भेजा था। जिसे देखकर किसान सदमे में आ गया और उसकी मौत हो गयी। दरअसल, भरतपुर शहर के उद्योग नगर थाने का मामला हैं।
सांतरूक गांव के रहने वाले हरभान सिंह ने साल 2017 और 2018 में 8 लाख 93 हजार 600 रुपए SBI बैंक से लोन लिया था। हरभान सिंह ने बैंक को पैसे वापस नहीं किया। दो मई को एसबीआई ने हरभान को नोटिस भेजा। 9 लाख 24 हजार 916 रुपए का नोटिस था जोकि हरभान को जमा करना था। नोटिस को देखते ही हरभान परेशान हो गया।
मृतक किसान के बेटे रामवीर ने कहा कि पिताजी ने जैसे ही बैंक का नोटिस पढ़कर उन्हें सदमा लग गया और अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी। जिससे कि उन्हें हार्टअटैक आ गया। पिता जी को हम आरबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
ALSO READ: मंत्री शाले मोहम्मद का पोकरण दौरा, महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया