India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। यह पूरी घटना आरबीएम अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिला ने जनाना में दो बच्चियों को जन्म दिया। जिसमें से एक बच्ची की मौत हो गई। गर्भवती महिला सोनिया के पति भोले निवासी बयाना ने बताया कि उसकी पत्नी के पेट में आज अचानक दर्द हुआ।ऐसे में परिजन उसे अस्पताल लेकर चले आए, लेकिन वह भूलवश गर्भवती महिला को जनाना अस्पताल नहीं ले जाकर आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंच गए। वहां पता चला कि महिला की डिलीवरी जनाना अस्पताल में होगी। महिला दर्द से कराह रही थी। इस दौरान आधा बच्चा भी महिला के गर्भ से बाहर आ गया।
ऐसी परिस्थिति में परिजन बहुत परेशान हो गए। महिला और परिजनों की स्थिति देख आरबीएम अस्पताल में टिकट काउंटर के पास मौजूद नर्सिंगकर्मी महिला के इलाज में लग गए। नर्सिंग कर्मियों ने महिला को संभाला और उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद खुद एम्बुलेंस बुलाकर जनाना अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान आरबीएम अस्पताल का स्टाफ भी महिला के साथ गया। महिला को जनाना अस्पताल में भर्ती कराया। जहा महिला ने दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया, लेकिन इनमें से एक को ही बचाया जा सका। महिला के परिजन रवि ने बताया कि आरबीएम अस्पताल के स्टाफ ने उनकी बहुत मदद की, उन्होंने समय रहते सोनिया को जनाना अस्पताल पहुंचाया।
Also Read:Bikaner News: डॉक्टर पर दो युवको ने चाकू से किया हमला, सुरक्षा गार्डों ने बीच-बचाव कर बचाई जान