India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: राजस्थान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 11 अगस्त को बयाना उपखंड के श्रीनगर ग्राम में बाण गंगा नदी में बने गड्ढे में डूबे सात युवकों के घर ग्राम श्रीनगर पहुंच कर मृतकों के परिवारजनों के हाल जाने और दुख प्रकट करसहानुभूति जताई। सब मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि की एलान कर हरसंभव सहायता का विश्वास दिलाया।
भाजपा जिला अध्यक्ष और अजान बांध के आस पास स्थित ग्रामीणों ने सीएम से मिलकर अपनी मांगे रखी की पांचना बांध से छोड़ा गया पानी गंभीर नदी के सहारे अजान बांध पहुंचा है, लेकिन इस पानी को सीधे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में भेजा जा रहा है। उद्यान की बजाय तीन चार दिन अजान बांध में रोका जाए, जिससे कृषि योग भूमि में नमी बढ़ सके। सीएम ने जिला कलेक्टर को मौके पर ही पानी को अजान बांध में रोकने के निर्देश दिए।
डीग कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झील का बाड़ा स्थित हेलीपैड पहुंचे। वहां प्रभारी सचिव शुचि त्यागी, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। मुख्यमंत्री ने करौली के पांचना बांध से गंभीर नदी में आए पानी, जलभराव से उपजे हालात व बचाव कार्य की विस्तार से जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर दिशा निर्देश प्रदान दिए।
Also Read: Uric Acid Home Remedies: यूरिक एसिड से परेशान लोग डाइट में शामिल करें ये चीज, मिलेगी झट से राहत