India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया के जरिए धमकी देने के मामले में इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) की टीम शुक्रवार को डीग जिले के पहाड़ी थाना पहुंची। टीम ने तड़के पहाड़ी थाना इलाके के दहाना गांव में दबिश देकर दो आरोपियों को पकड़ा है। युवकों को डिटेन करने के बाद अब आईबी टीम उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों से 13 फर्जी सिम मिले हैं। साथ ही आरोपियों से जब्त किए गए मोबाइल में साइबर ठगी करने का डाटा भी मिला है। आरोपी हथियार बेचने का झांसा देकर साइबर ठगी करते थे। फिलहाल पहाड़ी थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस दौरान पुलिस ने करीब 19 संदिग्धों को 3 दिन पहले गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। इसके अलावा 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
जिस व्यक्ति ने पीएम को धमकी दी थी, उसने हथियार खरीदने के लिए ऑनलाइन साइट से संपर्क किया था। बताया जा रहा है कि राहुल और साकिर हथियार बेचने का झांसा देकर ऑनलाइन साइट चलाते हैं, ऐसा वे ठगी करने के लिए करते हैं। एक आरोपी ने अपना मोबाइल पूरी तरह से खत्म कर दिया है। इससे पुलिस और जांच एजेंसी को जांच में दिक्कत आ रही है। अपराधी साइबर ठगी भी करते थे।
पुलिस सूत्रों के मुबातिक राजस्थान के मेवात इलाके में पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसमें साइबर अपराधियों के मकान तोड़े गए हैं। हो सकता है इससे नाराज साइबर अपराधी ने इंस्टाग्राम से प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी हो। मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और प्रधानमंत्री को धमकी देने वाले आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
ALSO Read : ऑनलाइन प्यार में पड़ी लड़की के साथ हुआ कांड!
ALSO Read : ईरान की इस हरकत से चिढ़े बाइडेन!