Beautiful Hill Stations Of Rajasthan: देश-दुनिया में घुमने के लिए वैसे तो बहुत जगह है लेकिन अगर बात भारत की आती है, तो राजस्थान का नाम जरूर आता है। राजस्थान अपनी पुराने परंपर,ऐतिहासिक विरासत, प्रसिद्ध मंदिरों, कला-संस्कृति, महलों, स्वादिष्ट व्यंजन, धार्मिक स्थलों, प्राचीन दुर्गों, प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ यह अपने पर्यटन स्थलों को लेकर भी प्रसिद्ध है। दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले राजस्थान की पांच खास जगह जो हिमाचल और असम जैसी लगती है। जहां पर पेड़ क कोई कमी नही।
1. राजस्थान में मौजूद हिल स्टेशन का जिक्र होते ही माउंट आबू याद आ जाती है। अरावली पर्वतों की खूबसूरती से लबालब इस हिल स्टेशन में कई प्राचिन मंदिर भी हैं। मंदिरों के दर्शन करने के अलावा आप माउंट आबू के खूबसूरत जंगलों में भी घूम सकते हैं।
2.गुरु शिखर अरावली पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी है। इस पर्वत पर संगमरमर और ग्रेनाइट पाए जाते हैं। यहां पर खूबसूरत नजारों का आनंद लेने के साथ आप ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। शहर की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में ये जगह काफी शांत है।
3. माही नदी पर बने बांध के पानी में बेहतरीन खूबसूरती से भरी एक प्राकृतिक जगह है- चाचा कोटा, जो बांसवाड़ा शहर से 14 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां हरी-भरी पहाड़ियां, समुद्र तट जैसा नजारा और जहां ‘हर तरफ पानी ही पानी’ नजर आता है।
4. पिछोला झील के किनारे, उदयपुर में सिटी पैलेस राजस्थान में सबसे बड़ा शाही परिसर माना जाता है। इस शानदार महल का निर्माण वर्ष 1559 में महाराणा उदय सिंह ने करवाया था जहां महाराणा रहते थे और राज्य का संचालन करते थे।