Thursday, July 4, 2024
Homeराजस्थानBarmer-Jaipur Rail Service : बाडमेर-जयपुर-बाडमेर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 29 मार्च से

Barmer-Jaipur Rail Service : बाडमेर-जयपुर-बाडमेर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 29 मार्च से

यह रेल सेवा उत्तरलाई, बायतु, बालोतरा, समदड़ी, लूणी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Barmer-Jaipur Rail Service : रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बाडमेर-जयपुर-बाडमेर (सप्ताह में पांच दिन) एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 14807, बाडमेर-जयपुर (सप्ताह में पांच दिन) एक्सप्रेस रेल सेवा 29 मार्च से बाडमेर से प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र, शनि व रवि को 21.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.40 बजे जयपुर पहुंचेगी। (Barmer-Jaipur Rail Service)

Also Read :  Chief Minister Ashok Gehlot ने कहा-एक करोड़ 33 लाख महिलाओं को दिया जाएगा निशुल्क फोन

इसी प्रकार गाडी संख्या 14808, जयपुर-बाडमेर (सप्ताह में पांच दिन) एक्सप्रेस रेलसेवा 30 मार्च से जयपुर से प्रत्येक सोम, बुध, गुरू, शनि व रवि को 21.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.30 बजे बाडमेर पहुंचेगी। यह रेल सेवा उत्तरलाई, बायतु, बालोतरा, समदड़ी, लूणी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। (Barmer-Jaipur Rail Service)

Also Read : BJP State Spokesperson रामलाल शर्मा ने कहा- कानून व्यवस्था तोड़ने वाले नेताओं को पार्टी से निलंबित करे सरकार

Also Read : Rajasthan Legislative Assembly : इंदिरा गांधी नहर में गंदा पानी छोड़ने से गरमाई सियासत

Also Read : Fire in The Forests of Sariska : सरिस्का के जंगलों में लगी भीषण आग, वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular