इंडिया न्यूज, अलवर:
Bansur Police : बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बानसूर के अनाज मंडी के सामने स्थित शराब के अवैध ब्रांच से लाखों रुपए की शराब तथा एक लाख रुपए नकद बरामद किए है। पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी
कि बानसूर के अनाज मंडी के सामने शराब की एक अवैध ब्रांच खुली हुई है। जिसमें सरकारी समय के बाद भी अवैध ब्रांच पर शराब का लेनदेन चलता रहता है। तथा वहां शराबियों का जमावड़ा रहता है। जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने पुलिस टीम का गठन किया तथा पुलिस टीम का गठन करने के पश्चात वहां पर रेड मारी तो वहां पर पता चला कि यह बानसूर में शराब की अवैध ब्रांच है। जो रात्रि के 8:00 बजे के पश्चात भी यहां शराब का लेनदेन होता है। तथा आए दिन शराब के ठेको पर झगडे होते थे। वहीं पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करते हुए एक आरोपी राकेश मीणा को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस(Bansur Police) ने बताया कि अवैध शराब के ठेके पर गरीब 30 पेटी शराब की तथा एक लाख रुपए नकद बरामद किए है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान वहां मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने सभी लोगों को वहां से दूर किया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कार्रवाई के दौरान क्यूआरटी टीम के जवान भी मौके पर मौजूद रहे।
बानसूर पुलिस(Bansur Police) उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि पुलिस हेड क्वार्टर के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जहां अवैध मादक पदार्थ की बिक्री हो रही है। उन पर कार्रवाई की जा रही है।
ऐसे में बानसूर में भी अनाज मंडी के सामने एक अवैध शराब के ठेके पर कार्रवाई की गई जहां अवैध शराब सहित एक लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। तथा वहीं अवैध शराब विक्रेता राकेश मीणा को भी गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 30 अवैध शराब की पेटियां भी बरामद की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : Jaipur में 31 नए कोरोना केस, इनमें 5 बच्चे भी शामिल