इंडिया न्यूज, चितौड़गढ़।
Audeo Of Congress MLA Abuses Goes Viral : कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने एक कृषि युक्त जमीन को लेकर एसएचओ को करीब आधे घंटे तक जमकर गालियां सुनाई। उनका गालियों वाला यह आडियो अब वायरल हो रहा है। उक्त विधायक ने करीब 30 मिनट तक एसएचओ को 100 से ज्यादा बार गालियां देते सुनाई दे रहे हैं।
इस पूरे मामले पर विधायक से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आॅडियो से छेड़छाड़ की गई है, मैं तो कभी गालियां देता ही नहीं हूं। मिली जानकारी के अनुसार भैंसरोगढ़ थाना अधिकारी (एसएचओ ) संजय गुर्जर ने खेती युक्त जमीन अतिक्रमण के एक मामले में विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी की मर्जी के अनुसार कार्रवाई नहीं की।
इसी बात से नाराज विधायक ने एसएचओ को जमकर गालिया सुनाई। एसएचओ का केवल यही गलती था कि उसने विधायक की मर्जी की धारा जोड़ने से मना किया। इतना सुनते ही विधायक ने उसे बर्खास्त कराने की धमकी दी, और पूछा तू सरकार का काम करेगा या नहीं… मैं कह रहा हूं… तू मेरी बात नहीं मानेगा…(Audeo Of Congress MLA Abuses Goes Viral )
वायरल आडियो में एसएचओ बार-बार गाली नहीं देने का अनुरोध कर रहा है, लेकिन विधायक गाली देना बंद नहीं कर रहे हैं। आडियो में विधायक हेमराज और संजय वधावा के केस का भी जिक्र कर रहे हैं, इस पर एसएचओ ने कहा कि जब कोई केस नहीं है तो धारा कैसे लगा दूं। एसएचओ की इस बात पर विधायक फिर नाराज हो जाते हैं और गाली देना शुरू कर देते हैं। आखिर में एसएचओ ने कहा कि मैं गालियां सुनने के लिए पुलिस में भर्ती नहीं हुआ हूं और कॉल काट देते हैं।
एसएचओ संजय ने इस पूरे मामले की जानकारी एसपी प्रीति जैन को दी है। संजय ने एसपी से कहा कि वह इन परिस्थितियों में काम नहीं कर सकते है। इसके बाद एसपी ने एसएचओ की मर्जी से उन्हें लाइन में भेज दिया है। संजय ने लाइन जाने से पहले विधायक बिधूड़ी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। एसपी जैन ने वॉयस सैंपल की जांच कराने की बात कह रही हैं।
Audeo Of Congress MLA Abuses Goes Viral इधर, आडियो सामने आने के बाद एसएचओ को गालियां देने के मामले में बीजेपी ने सरकार को घेरा है। बीजेपी विधायकों ने कहा कि कांग्रेस विधायक पुलिस अधिकारी से इस तरह बात कर रहे हैं तो आम जनता का क्या होता होगा। इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा।
मिली जानकारी के अनुसार लोठियाना गांव में एक व्यक्ति की खेती युक्त जमीन है। उक्त जमीन पर कई साल से खेती के साथ अतिक्रमण को लेकर धारा 91 की कार्रवाई चल रही है। कुछ दिन पहले एसडीएम ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने का केस भैसरोड़गढ़ थाने में दर्ज कराया था। Audeo Of Congress MLA Abuses Goes Viral
एसएचओ पर इस केस में 420 की धारा जोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन इस केस के आरोपी संजय वाधवा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। माना जा रहा है कि इससे नाराज विधायक ने एसएचओ को फोन किया और धमकाने लगे। जिसका आडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल यह मामला तूल पकड़ते जा रहा है। Audeo Of Congress MLA Abuses Goes Viral
Also Read : Rajasthan CM Ashok Gehlot : केंद्र के नियमों के बाहर कर्ज नहीं ले सकती हैं राज्य सरकारें